Umaria :- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से है। जहां लगभग 27 करोड़ 47 लाख 94 हजार की लागत से Umaria शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण कार्य चल रहा है । और बिना हैंड ओवर उदघाटन के ही छात्रावास प्रारंभ भी हो गया।
छात्रावास भवन में ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे। कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। जहां एक और भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, तो वही दूसरी तरफ देखा गया, की अभी से भवन में दरार क्रेक आनी शुरू हो गई है।
इन दरारों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, ठेकेदार के द्वारा किस तरह से अनियमितता के साथ कार्य कराया जा रहा है। जिससे यह साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता कि पीआईयू बिभाग के अधिकारियों का कभी निर्माण कार्य स्थल पर जाकर भ्रमन ही नही किया जाता।
भवन का निर्माण कार्य बिना पूर्ण हुए ही भवन में दरारे जगह जगह से क्रेक होता देखा जा रहा हैं। जहाँ एक ओर मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बयान दे रहे है। कि भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
गुणवत्ता के साथ कार्य करना होगा लेकिन मुख्यमंत्री जी इस बयानों पर उमारिया जिले में पीआईयू बिभाग के अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे। जब कि कांग्रेस नेता संजीज खंडेलवाल ने इस मामले को लेकर कहा 2017 से जब से भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ था ।
तभी से गुणवत्ता की बात आ रही है, और जहाँ भवन बनाया गया हैं उसके नीचे कॉलरी हैं, और नीचे माइंस हो और 4 मंजिला भवन बना देना संदेह के दायरे में आता है। भवन में दरारे अभी से आ गयी जहां तक हमे पता कि हैंड ओवर के बिना छात्रावास प्रारंभ भी हो गया किसी भी भवन निर्माण के बाद गारण्टी होती हैं।
लेकिन खुलेआम पैसे की होली खेली जा रही हैं, तो ऐसे में ठेकेदार के प्रति जांच कराई जाए। जब कि अब वही इस मामले को लेकर निरीक्षण आये जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा सभी को संतुष्टि पूर्वक कार्य कराने के पश्चात ही हैंड ओवर में लिया जाएगा। हालांकि अब देखना होगा कि ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती यह आने वाला समय ही बताएगा।
