Singrauli district :- मध्यप्रदेश में इन दिनों लापरवाही और भ्रष्टाचार की बाढ़ चोतरफा बह रही है। हाल ही में Singrauli district सिंगरौली जिले मे लोग बारिश से परेशन है जिस के कारण लोगों के घरों मे पानी की वजह से घर टूट चुके है । सिंगरौली जिले के निर्माणाधीन NH 39 का मिट्टी (मलबा) बहने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
[fvplayer id=”52″]
यहां सपनों का आशियाना लापरवाही की भेट चढ़ गया है और से मिट्टी और सीमेंट से बना घर ढह गया है, घर में मौजूद 2 बच्चों समेत 5 लोग इस पूरे घटनाक्रम में घायल हुए है।सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली निवासी पीड़ित रामसागर बसोर के जमीन और घर का मुआवजा नहीं दिया गया जिससे उस घर के परिवार पुराने घर में रह रहा था।
जोकि NH 39 के बिल्कुल पास में है।पानी की निकासी के लिए निर्माणाधीन कंपनी के कर्मचारियों ने उस घर की ओर रास्ता बना दिया जिससे मिट्टी और पानी एक साथ भारी मात्रा में बहा और पूरा का पूरा घर मिट्टी और पानी से दबकर गिर गया ।
फिलहाल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है।
सवालों के घेरे में जिम्मेदार..!
अब यहां वैसे तो कई जिम्मेदार सवालों का कठघरे में खड़े हो गए है, वैसे ईस पूरे घटना में घायल पीड़ित रामसागर बसोर का कहना है कि सड़क का काम कर रही संविदाकार कंपनी TBCL की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है हम पूरा परिवार बच गए अन्यथा स्थिति तो ऐसी थी कि कोई भी नहीं बच पाता..सभी लोग चोटिल हैं कंपनी वालों ने जानबूझकर हमारे घर की ओर पानी की निकासी की जिससे यह पूरा भयावह हादसा घटित हुआ है।
अब यहां देखने वाली बात तो यह है कि इस पूरे सरकारी सिस्टम के आगे बेबस हुआ परिवार को कौन न्याय दिलाएगा,साथ ही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ क्या उचित कार्यवाही को अंजाम देते है..
