Shivraj’s bulldozer :- मध्य प्रदेश में हर जगह शिवराज का बुलडोजर Shivraj’s bulldozer चल रहा है, अवैध खनन वह अवैध निर्माण पर शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर हर जगह चला, पर लेकिन किसी गरीब की दुकान वह उसकी रोजी-रोटी पर बुलडोजर चलाकर सरकार क्या साबित करना चाह रही है आखिर अब शिवराज सिंह चौहान कि सरकार को क्या नाम दिया जा सकता है।
मामला करही के पास पाड़लिया का है जहाँ नगर परिषद करही टीम के द्वारा सुबह 7 बजे के करीब पाडलिया निवासी बसंत केदारे की चालीस वर्ष पुरानी दुकान को गिरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इनदिनों काफी वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगो ने भी इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया है। लोगो का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर एक गरीब का ही शोषण क्यों जबकि अतिक्रमण तो अन्य लोगो के द्वारा किया गया है। जिनका चालीस वर्ष पुराना पट्टा बना है, इसके बाबजूद भी इस प्रकार की कार्यवाही नगर परिषद के तानाशाही रवैये को दर्शाती है।
वायरल वीडियो की सत्यता को जानने के लिए हमारे संवाददाता के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित से जानकारी चाही गई तो पीड़ित ने बताया कि हम हमारे बाप दादा के समय से यहाँ पर रह रहे हैं। सन 1997 से मेरा पट्टा बना हुवा है।
बसंत ने यह भी बताया कि सामने वाले व्यक्ति के द्वारा 24/08/2021 को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली गई हैं, जिसमे शासकीय कुँए सहित को उसने खुद के नाम पर करवा लिया है। इस बात का केस मेरे द्वारा न्यायालय में लगाया गया है।
फिर भी नगर परिषद के द्वारा शानिवार सुबह बिना किसी नोटिस के मेरी दुकान को तोड़ दिया गया है। मेरे पुरे परिवार की जीविका इसी दुकान से चल रही थीं, जिसे अनुचित तरीके से तोड़ दिया गया है। जल्द ही न्याय के लिए हम जिला कार्यालय जाएंगे। तो अब देखने वाली बात है कि सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है