Shahpura: नर्मदा नदी पर जिला प्रशासन की छापेमारी, अवैध रेत खनन में लगी भारी मशीनें जब्त

Shahpura शहपुरा तहसील के ग्राम बेनखेड़ी स्थित rolex replica uk नर्मदा नदी के ब्रह्मकुंड घाट पर गुरुवार शाम जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके से तीन rolex replica watches फोकलेन मशीनें, एक डंपर और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Shahpura: District administration raids Narmada river, seizes heavy machines involved in illegal sand mining

कलेक्टर को मिली थी शिकायत, तत्परता से की गई कार्रवाई

Shahpura अवैध रेत खनन की शिकायत जिला omega Replica कलेक्टर दीपक सक्सेना को प्राप्त हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तुरंत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से चर्चा कर जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया और मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read More :- Vijay Shah : विवादित बयान पर बवाल: मंत्री विजय शाह का पुतला दहन, महिला आयोग ने बताई बयानबाजी ‘अपमानजनक’

गठित टीम में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी

Shahpura प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पारासर, सीएसपी रांझी सतीश साहू और सीएसपी पाटन लोकेश डाबर शामिल रहे। टीम ने ब्रह्मकुंड घाट पर छापेमारी कर रेत खनन में लगी भारी मशीनों को मौके से जब्त किया।

Read More :- BSF Jawan पूरन कुमार साहू पाकिस्तान की हिरासत से रिहा, तीन हफ्तों बाद वतन वापसी

जब्त मशीनें बेलखेड़ा थाने में सुरक्षित

Shahpura जब्त की गई तीनों फोकलेन मशीनें, डंपर और ट्रैक्टर को बेलखेड़ा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। साथ ही, इस पूरे मामले में अवैध खनन और रेत चोरी का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More :- Ceasefire Violation पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, ड्रोन और गोलीबारी से सीमा पर तनाव; भारत का सख्त जवाब

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर

Shahpura कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेत चोरी का मामला भी दर्ज किया जा रहा है ताकि दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जा सके।