Rohit Sharma/Cricket भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच, मोहाली में भारतीय टीम के नए कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने कमान संभालते हुए जबरदस्त शुरुआत की है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 4 सेशन के अंदर दो बार ऑल आउट कर एक पारी और 222 रनों के अंतर से हरा सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. और इसका पूरा श्रेय रविंद्र जडेजा के नाम रहा. जिन्होंने वेटिंग में शानदार नाबाद 175 रन की पारी खेलने के बाद मैच में कुल 9 विकेट झटके.
अपने इस प्रदर्शन के चलते रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की टीम के खिलाफ तीसरे दिन ही भारतीय टीम को जीत दिला दी, लेकिन जडेजा एक मैच में 150 से ज्यादा और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कगार पर थे ही के, अश्विन की पारी का आखिरी विकेट हासिल कर उन्हें यह कारनामे करने से रोक दिया वही उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्र अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की पारी खेली तो वहीं पर गेंदबाजी में 6 विकेट अपने नाम किए.
दोहरे शतक के करीब थे रविंद्र जडेजा
एक पारी में 200 रन और 10 हासिल करने वाले पहले खिलाडी होते रविंद्र जडेजा अगर रविचंद्र अश्विन श्रीलंका का आखरी विकेट न लेते तो. साथ ही जडेजा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरे शतक लगाने ही वाले थे, लेकिन रोहित ने पारी को घोषित कर दिया. जडेजा ने नाबाद 175 रन की बढ़िया पारी खेलने के अलावा गेंदबजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया।
हालांकि, एक सवाल जो सभी के दिल में चुभता रहा वह यह कि वह दोहरा शतक पूरा करने के बेहत करीब थे, तो पारी क्यों किसके कहने पर घोषित की गई थी ? इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रविवार को रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्टाइलिश ऑलराउंडर ने टीम प्रबंधन से 175 रन पर बल्लेबाजी करते वक्त पारी घोषित करने का इसरार किया था.