“जेनरेशन गैप” पर बोले रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor :- अभी अभी पिता बने रणबीर कपूर Ranbir Kapoor ने Red sea international film festival में एक वाक्य कहा जो शायद उन्होंने तो यू ही बोल दी होगी पर बात बहुत गंभीर कह दी उन्होंने कहा के उनकी सब से बड़ी इनसिक्योरिटी है कि जब उनकी बेबी 20या 21 साल की होगी तो वो खुद 60 साल के होजायेगे और वो अपने बच्चो के साथ फुटबॉल या कोई खेल नहीं खेल पाएंगे ।

इस छोटे से शब्द में उन्होंने कितनी बड़ी बात कह दी क्यों की आज की युवा पीढ़ी देर से शादी करना ,देर से बच्चे लेना इन सब प्रावधानों को मान रहे है जो की ठीक भी है क्यू के जब तक कोई एक इंसान पूरा सक्षम नहीं हो जाता वो किसी रिश्ते में नहीं बंधे तो हो बेहतर है ,पर देर से शादी करना मतलब देर से बच्चा लेना और फिर बच्चे और पेरेंट्स के बीच में उमर की दरारें बढ़ जाना ।

इससे होगा कुछ नही लेकिन पेरेंट्स अपने बच्चो के साथ ताल मेल नहीं बना पाए। जैसे आज की युवा पीढ़ी सोचती है की हमारी जेनरेशन पेरेंट्स तो अच्छे बनेंगे क्यू के हम अपने बच्चो को अच्छे से समझ पाएंगे।

पर देर से शादी और देर से बच्चो के चलते पेरेंट्स और बच्चो के उमर में खाली स्थान और बढ़ जाएगी जिसका सरल शब्द में अर्थ है । हमारी समझ हमारे बच्चो से और दूर दूर हो जाएगी और यही सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। इस फैसले को कम करने के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को समय का सही उपयोग करना पड़ेगा ताकि वे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अपने पेरेंटिंग भी बखूबी निभा सके।

Untitled 1.jpg Generation G

समस्या का जड़

मुझे लगता है की इस समस्या का जड़ है :- “पढ़ाई में जरूरत से ज्यादा कंपीटीशन”लोगो के पास डिग्री पर डिग्री आ रही है पर उस डिग्री से नौकरी का कोई वास्ता नहीं होता क्यों कि हर कंपनी को कोई स्किल्ड व्यक्ति की खोज होती है और डिग्री हमे स्किल नहीं सिखाती। युवा को ये समझते समझते बहुत देर हो जाती है और फिर एक कोसिस स्किल पाने की तरफ निकलती है इससे समय बहुत हो जाता है सेटल होने में ।।

सुधार की आवश्यकता

सब से पहले सुधार की आवश्यकता हमारे एजुकेशन सिस्टम को है, जहा डिग्री ओरिएंटेड पढ़ाई नहीं बल्कि स्किल ओरिएंटेड पढ़ाई नीति लानी चाहिए और दूसरा युवाओं को खुद इस नियम से जागरूक होना चाहिए ताकि सेटल होने में देरी न हो ,ताकि जीवन के हर पड़ाव को सही समय पर जिया जा सके।