Police Jabalpur :- मध्य प्रदेश इतिहास में Police Jabalpur जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड़ की नकबजनी की घटना का लगातार पर्यवेक्षण करते हुये आरोपियों को पकड़वाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक Police Jabalpur जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित 116 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सराफा एसोशियेशन ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित।
जबलपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी पायल वाला गोल्ड शारूम मे हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी की घटना जो कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नकबजनी थी। का 15 दिन के अंदर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में खुलासा करते हुये।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त करने पर सराफ एसोसियेशन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी थी।
आज दिनॉक 6-9-2022 को पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने के लिये सराफा एसोशियेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आरंभ वृक्षारोपण से करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा सहित 116 पुलिसकर्मियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष श्री राजा सराफ, श्री राजेश सराफ, श्री राजेंद्र सराफ, विजय सोहाने, सुभाष बिलैया तथा अन्य कई सराफा व्यापारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान समारोह जबलपुर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा समारोह रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में सराफा व्यापारी व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।