राजधानी में आज से लागू हुई नई पार्किंग पॉलिसी,तीन दर्जन पार्किंग में अब नहीं देना होगा शुल्क

Parking Bhopal :- वाहनों की बढ़ती संख्या और लगातार Parking Bhopal पार्किंग व्यवस्थाओं की मिलती शिकायतों से राहत दिलाने राजधानी भोपाल में आज से नई पार्किंग पॉलिसी लागू की गई है। इसमे कई जगह पार्किंग फ्री भी की गई है। नई व्यवस्था के चलते अब मल्टीलेवल एवं प्रीमियम पार्किंग में तो पहले की तरह ही चार्ज देना होगा।

सिर्फ मल्टीलेवल,प्रीमियर,और ठेके पर चल रही पार्किंग का ही देना होगा शुल्क

लेकिन अब नई गाड़ी खरीदते ही नगर निगम एकमुश्त पार्किंग शुल्क जमा करा लेगा। ये शुल्क 250 रुपए से 5 हजार रुपए तक तय किया गया। भोपाल में आज से नई पार्किंग पालिसी लागू होने के बाद मल्टीलेवल प्रीमियम और ठेके पर चल रही पार्किंग को छोड़कर शहर की सभी तीन दर्जन से अधिक पार्किंग फ्री हो जाएंगी, जिससे शहरवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

नई गाड़ी की खरीदी पार्किंग वसूली पर 15 दिन की रौक

वही दूसरी और नए वाहनों की खरीदी के वक्त पार्किंग शुल्क वसूली पर फिलहाल निगम ने 15 दिन की रोक लगा दी है।यानी अब यह आदेश 1 मई की बजाय 15 मई से लागू होगा। भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे और अन्य व्यापारियों ने शनिवार को नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी और अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीणा से मुलाकात की थी।

ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के आव्हान पर बदला गया निर्णय

उनका तर्क था कि उन्हें इस शुल्क वसूली की ग्राहकों को जानकारी देना होगी। इसके लिए प्रचार – प्रसार की जरूरत है। पार्किंग शुल्क से गाड़ी की कीमत बढ़ने से हमारे व्यवसाय पर भी विपरीत असर पड़ेगा । इस पर कोलसानी ने शुल्क वसूली पर 15 दिन के लिए रोक लगाने प्रचार प्रसार और हर पार्किंग स्थल पर बोर्ड आदि लगाने पर सहमति दें दी हैं।