Mowgli Kanhaiya :- जंगल बुक में आपने मोगली को देखा होगा। ओसमे जंगल बुक मे चड्डी पहन के फूल खिला है वो गाना भी सुन होगा, लेकिन क्या आप मोगली की तरह अपना जीवन सिर्फ चड्डी मे गुजर सकते है। इसी तरह की एक मनोरंजक कहनी हम आप के लिए आये है।
जहा मोगली के कपड़े पहननें के तरीके को मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटे से गांव पिछोड़ी के रहने वाले कन्हैया आवस्या ने अपना लिया है। Mowgli Kanhaiya कन्हैया बचपन से ही सिर्फ चड्डी में रहता है। और यह तक की स्कूल की पढ़ाई भी सिर्फ चड्डी पहनकर पूरी की। इतना ही नहीं कन्हैया अब कॉलेज में पहुंच गया है। कॉलेज में कन्हैया सिर्फ ऊपरी हिस्से पर टॉवल व चड्डी पहनकर जाता है।
[fvplayer id=”61″]
दरअसल बड़वानी के समीप ग्राम पिछोड़ी में कृषक गेंदालाल के 4 बच्चो में सबसे छोटा कन्हैया बचपन से ही चड्डी में रह रहा है। घरवालों ने कन्हैया को कपड़े पहनाने के लाख जतन किए लेकिन हार गए। जिसके चलते कन्हैया को कपड़े पहनने का कहने पर ही वह 2 से 3 दिनो तक किसी से बात तक नहीं करता।
अब कन्हैया एस बी एन कॉलेज बड़वानी में अपने बड़े भाई के साथ बीए की पढ़ाई कर रहा है। घर में कन्हैया अब भी चड्डी में रहता है, लेकिन कॉलेज में सिर्फ टॉवेल ओढ़कर जाता है। वही जब कॉलेज के टीचर और स्टूडेंट से बात की गई तो वो लोग का कहना था की कन्हैया को कपड़े पहन पसंद ही नहीं है। और टीचर के मुताबिक कन्हैया की लिखावट बहुत अच्छी है उस के नोट्स काफी सुन्दर लिखावट मे होते है और कन्हैया कबड्डी खेलना बहुत पसंद है। वही कन्हैया के कपड़े नही पहना किसी किसम की बीमारी भी हो सकती है।
[fvplayer id=”62″]
अब इसे बीमारी कहे या फिर पागल पन। लेकिन कन्हैया के ऊपर ये बात सोचने जेसी हे की कोई बिना कपड़े के और सिर्फ चड्डी मे केसे अपनी जिंदगी निकाल सकता है। ये सहोच कर आप को भी हेरनी हो रही होगी की चड्डी मे स्कूल और कॉलेज मे कोई केसे पढहाई कर सकता है। ये एक चिन्ता का विषय तो नहीं पर आप की हसी जरूर नहीं रुकपाये गई ।