मोटू और पतलू कल शाम गौरीघाट में किया योग क्रियाओं का प्रदर्शन

Motu and Patlu :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में आयोजित देश के मुख्य कार्यक्रम के पूर्व चलाई जा रही वातावरण निर्माण की गतिविधियों के अंतर्गत कार्टून चैनल निकलोडियन के Motu and Patlu मोटू और पतलू सोमवार 19 जून की शाम 5.30 बजे से गौरीघाट के उमाघाट में योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया.

जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति
जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति

जिला आयुष अधिकारी डॉ अर्चना मरावी के अनुसार बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनने मुंबई से जबलपुर आ चुके हैं।

मोटू और पतलू गौरीघाट में योग का प्रदर्शन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया मोटू पतलू के साथ सेल्फी लेने और उनसे मिलने की उत्सुकता सभी में दिखी चाहे बच्चे हों या बूढ़े गौरतलब है कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोटू पतलू चार चांद लगाने वाले हैं जिसकी प्रैक्टिस उन्होंने बकायदा योग शिविर में की है ।

उपराष्ट्रपति ने भेड़ाघाट के मनोहारी सौंदर्य को निहारा

8e4a9506 fe83 41d9 bec7 c281b2244241
कलेक्टर के मुताबिक अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न समुदाय के 15 हजार लोग एक साथ जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में योगाभ्यास करेंगे.

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ आज भेड़ाघाट जलप्रपात देखने पहुँचे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने यहाँ माँ नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा। यहाँ की प्राकृतिक छटा का लुत्फ़ उठाया और तारीफ़ की।

संगमरमर की चट्टानों के बीच बने इस जलप्रपात की तुलना उन्होंने नियाग्रा फ़ाल्स से की। यहाँ नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊँचाई से गिरती है तो यहाँ धुँआ सा छा जाता है इसलिए इसे धुँआधार कहते हैं।

यहाँ हर वर्ष मनाये जाने वाले नर्मदा महोत्सव की एक अलग ही पहचान है। धुआँधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर श्री राम किशोर ” नानो ” कावरे, सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री टी.के विद्यार्थी मौजूद थे।