अब घर-घर पहुंचकर सरकार दे रही योजनाओं का लाभ- श्री दत्तीगांव, पाटन के ग्राम कांटी में शिविर संपन्न, पाटन विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा सेंट्रल स्कूल, तीन नई सड़कें स्वीकृत: विधायक श्री विश्नोई

MLA Shri Vishnoi :- प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अनूठा अभियान बताते हुये कहा है कि इसका मकसद उन लोगों तक पहुंचना है जो शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश और देश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा धरातल से शीर्ष पर पहुँचा ऐसा सशक्त नेतृत्व हमें मिला है, जिनकी सोच में गरीबों और जरुरतमन्दों की सेवा के साथ-साथ विकास हमेशा प्राथमिकता रही है।

310011077 408198774804137 1403868440868607991 n

मंत्री श्री दत्तीगांव आज यहां जबलपुर प्रवास के दौरान जिले की पाटन जनपद पंचायत के ग्राम कांटी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आयोजित शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। शिविर में MLA Shri Vishnoi विधायक श्री अजय विश्नोई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता शत्रुघ्न सिंह, नगर परिषद पाटन के अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी “रानू”, जनपद पंचायत सदस्य शिवकुमार दुबे, श्री उदयभान सिंह, श्री कृष्ण शेखर सिंह एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

309827847 408199328137415 587268930066105961 n

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के इस शिविर में आये ग्राम पंचायत कांटी और इसके आसपास के सभी ग्रामीणों का स्वागत करते हुये कहा कि सरकारें पहले भी रहीं है, लेकिन तब और अबकी सरकारों में मानस, नीति और नियत में फर्क साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को योजनाओं का लाभ लेने और अपनी समस्याओं का निराकरण कराने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब सरकार लोगों के पास पहुँच रही है घर-घर जाकर उनकी समस्या सुन रही है एवं योजनाओं का लाभ भी उन्हें दे रही है।

309502243 408199281470753 970217907206965173 n

श्री दत्तीगांव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना से शुरू किये गये ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के कार्य को प्रदेश और देश की वर्तमान सरकारों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये विदेश भेजने की संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और हर घर नल-हर घर जल जैसी योजनाओं को लागू कर आगे बढाया हैं।

307948489 408198728137475 2170949536146644020 n

मंत्री श्री दत्तीगांव ने इस अवसर पर स्वामित्व योजना का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आबादी की भूमि का अधिकार देने की इस योजना से ग्रामीणों को उनके की भूमि के दस्तावेज मिलेंगे और वे बैंक से ऋण की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से जुड़ने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।

306854335 408198614804153 6376069197212966517 n

विधायक एवं पूर्व MLA Shri Vishnoi मंत्री श्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से प्रारंभ किये गये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया ऐसा अभियान बताया जिसमें सरकार खुद घर-घर जाकर जरूरतमंद और पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि अभियान में सरकारी अमला घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है और जो पात्र व्यक्तियों से फार्म भी भरवा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जनपद पंचायत पाटन लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जिले में पहले स्थान पर है।

MLA Shri Vishnoi विधायक श्री विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान की राज्य सरकार तथा श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जनता से सीधे जुड़ी एक-दो नहीं अनेकों योजनायें शुरू की है और लोगों को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने कहा कि ये काम नीचे से ऊपर उठे व्यक्ति द्वारा ही किया जा सकता है जिसने गरीबी को देखा है तथा गरीबों के दर्द को नजदीकी से जाना है।

श्री विश्नोई ने इस अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र में हुये विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पाटन जनपद पंचायत न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में प्रदेश में पहले स्थान किया है, बल्कि शौचालयों के निर्माण में भी प्रदेश में इसने अव्वल स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि पाटन के अस्पताल को लगातार 3 वर्ष से कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हो रहा है और इसे 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने पाटन में बिछे सड़को के जाल की जानकारी देते हुए कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में बसे गांव तक पक्की सड़के बन जाने से गांव की तकदीर बदलने लगी है।

विधायक विश्नोई ने इस अवसर पर बताया कि पाटन विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही भूलन माता से उड़ना, करैया से मझगवां तथा सिंगौरी से गाढाघाट तक की सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है और जल्दी ही इनका निर्माण भी शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम बढैयाखेड़ा में सेण्ट्रल स्कूल खुलने वाला है तथा ग्राम सकरा में सीएम राइज स्कूल बनने जा रहा है।
श्री विश्नोई ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में हुये कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने बताया कि पाटन में महिला स्व-सहायता समूहों को जहां मटर प्रसंस्करण से जोड़ा गया है तथा अगरबत्ती निर्माण की इकाई भी स्थापित की गई है। इसके अलावा एक महिला स्व-सहायता समूह को अधुनिक सिलाई मशीनें दिलवाकर जबलपुर के गारमेण्ट सेक्टर से जोड़ा गया है।

स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम कांटी में आयोजित इस शिविर में मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक श्री अजय विश्नोई एवं अन्य अतिथियों ने मंच से करीब ढाई सौ से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ वितरित किया। इसके अलावा शिविर में स्वामित्व योजना के तहत ग्राम कांटी, धमनी, बेजला, डूंडी एवं मुस्करा के 384 ग्रामीणों को आबादी की भूमि के आधिकार पत्र मंत्री श्री दत्तीगांव एवं विधायक श्री विश्नोई द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर बताया गया कि पाटन तहसील में स्वामित्व योजना के तहत 175 गांव के 24 हजार 686 भू-अधिकारों के पट्टे तैयार किये जा चुके हैं। कांटी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 21 हितग्राहियो को भी लाभ दिया गया। इसके साथ ही नामांतरण के सात प्रकरणो को आवेदको को खसरा दुरस्त कर प्रदान किया गया तथा दो आवेदकों के नक्शे दुरस्त किये गये।

नगर परिषद के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का हुआ सम्मान

ग्राम कांटी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में 15 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों की श्रेणी मे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं विधायक श्री विश्नोई ने पाटन नगर वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने इस उपलब्धि के लिये नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेन्द्र सिंह, तत्कालीन प्रशासक एवं तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, सीएमओ नीलम चौहान एवं उपयंत्री स्वप्निल जैन का शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

नशामुक्ति की भी दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री जन सेव अभियान के इस शिविर में मौजूद ग्रामीणों को गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दिलाया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के इस शिविर में अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम पाटन मोहम्मद शाहिद खान एवं तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी भी मौजूद थे।

महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र का किया निरीक्षण

कांटी के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में शामिल होने के बाद औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने पाटन में विधायक श्री अजय विश्नोई के साथ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित सिलाई केंन्द्र का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने पाटन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में ही एक अन्य महिला स्व-सहायता द्वारा संचालित मटर प्रसंस्करण इकाई का भी जायजा लिया।