कन्या पूजन से शुरू हुआ दो दिवसीय ईट राइट फूड मेला

MLA Shri Ashok Rohan :- खानपान की स्वस्थ आदतों को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर जबलपुर स्मार्ट सिटी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में आयोजित दो दिवसीय ईट राइट मेला का विधायक MLA Shri Ashok Rohan श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, श्री लखन घनघोरिया एवं श्री विनय सक्सेना, नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर की निदेशक श्रीमति डिम्पल टॉक की उपस्थिति में आज बुधवार की शाम भव्य शुभारम्भ हुआ।

देर शाम कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने भी कल्चरल स्ट्रीट पहुँचकर ईट राइट मेले में शामिल हुये । इस मौके पर उन्होंने मेले में लगाये गये स्टॉलों का जायजा लिया तथा चाय पी और कुछ खरीदारी भी की । ईट राइट मेले की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई । मेले में ईट राइट थीम पर स्वादिष्ट व्यंजनों के कई स्टॉल लगाये गये हैं ।

306834008 404927895131225 4917745670116465471 n

शहर के विभिन्न वर्ग के नागरिकों को 15 से 20 प्रतिशत के डिस्कांउट कूपन प्रदान किये गये है । जिनका लाभ मेले में लगाये गये व्यंजनों के स्टाल पर लिया जा रहा है। मेले में जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के स्टॉर्टअप द्वारा भी अपने नवाचार के स्टॉल लगाये गये है । इनमें शक्कर के विकल्प के रुप में स्टीविया पाउडर, केंचुआ खाद, एलोवेरा जेल, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, मसाला चाय, स्वास्थ्य वर्धक अनाज, हाथ से बने घर में उपयोग होने वाले बर्तन आदि शामिल हैं ।

307886482 404927615131253 8967693842268274036 n

स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने शहर के नागरिकों से परिवार सहित मेले में शामिल होने का अनुरोध किया है । उन्होंने बताया कि दो दिनों का ईट राइट मेला दूसरे दिन गुरुवार 29 सितंबर को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा ।

ईट राइट फ़ूड मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां भी रखी गयी हैं । जिसमें मुख्यतः जबलपुर का प्रसिद्ध जानकी बैंड की प्रस्तुति, बांसुरी वादन, गरबा, म्यूजिकल योगा, जुंबा, कथक नृत्य, बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति आदि शामिल हैं । साथ ही सेंट्रल जेल जबलपुर में बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी ईट राइट मेले में लगाई गई है । खाद्य सुरक्षा विभाग की फ़ूड सेफ्टी वेन भी मेला स्थल पर रखी गयी है । इसमें खाद्य पदार्थों की जांच प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जा रहा है।