महाकाल लोक के लोकार्पण पर शिवमय हुई संस्कारधानी माँ नर्मदा के तट पर ग्वारीघाट में जगमग दीपों की रोशनी में की गई बाबा महाकाल की आराधना.

Mahakal Lok :- उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भव्य और दिव्य Mahakal Lok महाकाल लोक का आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया । इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ देश के जाने-माने साधु संत एवं अनेक मंत्री एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

310438712 415573360733345 3285222285293126315 n

महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का संस्कारधानी जबलपुर में भी सीधा प्रसारण किया गया। नर्मदा तट ग्वारीघाट के साथ-साथ शहर के अनेक मंदिरों में भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराया गया। बाबा महाकाल के महाकाल लोक के लोकार्पण पर संस्कारधानी भी शिवमय हो गई । अनेक जगहों पर दीपों को प्रज्वलित कर बाबा महाकाल की विशेष आराधना की गई।

309656152 415573184066696 2741619454498275663 n

बाबा महाकाल के महाकाल लोक के लोकार्पण पर जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम ग्वारीघाट में आयोजित किया गया । जहां विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर एवं शरद जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू, श्री जी एस ठाकुर आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

309056662 415572644066750 3681376045698643838 n

मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जबलपुर शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास भी किया गया और आम जनमानस को श्री महाकाल नगरी का दर्शन कराकर पुण्य लाभ दिलाने का प्रयास किया गया। नगर निगम द्वारा शहर के अनेक मंदिर परिसरों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सीधा प्रसारण संबंधी व्यवस्थाएं की गईं।

311284994 415573327400015 7309028711714918595 n

ग्वारीघाट के उमाघाट, शिव मंदिर गणेश चौक संजय नगर, बड़ी खेरमाई मंदिर परिसर, सांई मंदिर सिविल लाईन, काली माई मंदिर बिलहरी, राधाकृष्ण मंदिर मस्ताना चौक रॉंझी, प्राचीन हनुमान मंदिर मेन रोड़, संत रविदास मंदिर, चरहाई हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर छोटा फुहारा, ईश्वर प्रेम आश्रम, खेरमाई मंदिर मानस भवन के बाजू से, सुप्तेश्वर गणेश मंदिर रतन नगर, दुर्गा मंदिर धनवंतरी नगर, संकट मोचन हनुमान मंदिर गौतम जी की मढ़िया, मयूर कला मंदिर चुॅंगी चौकी, मंदिर परिसरों अथवा आस पास स्थित जगहों पर एलईडी स्क्रीन, लाईट, साउंड आदि की व्यवस्थाएं की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर आयुक्त नगर निगम महेश कोरी एवं उपायुक्त नगर निगम मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे ।