केवट परिवार ने किया बर्थडे सेलिब्रेट, तीन दिन पहले से की बर्थडे कि तैयारी

Katni Gairtalai :- कहते हे बेटी लक्षमी का रूप होती हे आखिर ये सच साबित हुआ। कोरोना के समय मे जन्मी बेटी वैष्णवी का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ कुटेश्वर क्लब को दुल्हन कि तरह सजा कर मनाया गया। जिसमे 20-04-2022 को बेटी दो वर्ष कि हो चुकी है । दो साल कि बेटी ने केक काट कुछ लोगो के किया मुँह मीठा, बेटी वैष्णवी की जन्मदिन मानाने के लिए तीन दिन पहले से तैयारी की जा रही थी।

जी हा आप को बता दे कि मध्यप्रदेश के Katni Gairtalai कटनी जिले के विजयराघव गढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गैरतलाई के पास टाउनशिप का मामला है। जहा माँ माधुरी /पिता दिनेश केवट के परिवार मे जन्मी बेटी वैष्णवी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए।

आए मध्यप्रदेश के कई जिले जैसे कटनी, जबलपुर, सीधी, रीवा, सतना, भोपाल, रेनूकोट, शहडोल और उत्तरप्रदेश से आए परिवार के लोगो ने हुऐ शामिल पहले किया गया हवन पूजन और फिर प्रसाद वितरण तत्पश्चात निकली गई पैदल चिकट यात्रा, जिसमे धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ नाचते झूमते और थिरिकते नजर आए घर के सदस्य जो घर से होकर हनुमान मंदिर होते हुऐ कुटेश्वर क्लब मे जा कर स्तिगत किया गया जिसमें कई सैकड़ो के तादात मे लोगो कि मौजूदगी रही

जहाँ सरकारे बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के तहत अभियान चला रही है वही समाज मे कुछ ऐसे लोग है जहा बेटी के जन्म लेते ही बेटीओ को मौत के घाट उतार दिया जाता है वही देखा गया कि यहाँ पर बेटी के जन्म लेती ही परिवार मे खुशी का माहौल है आज पूरा परिवार एकृत हो कर फूला नही समा रहे,बेटीयो का महत्व क्या है लोगो को इनसे सीखना चाहिए जो आज बेटी पैदा होने के खुशी मे लाखो रुपए खर्च कर बर्थडे मना रहे है ये बर्थडे पार्टी एक दिन नही लगा तार दो दिन तक चलता रहा