Journalist Ravindra :- युवा रचनाकार व पत्रकार रविंद्र सिंह राणा Journalist Ravindra को रविवार शाम नाद अकादमी वार्षिक उत्सव में बेस्ट कल्चरल में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नाद अकादमी निर्देशक कला गुरु श्रीमति जया बिसेन के निर्देशन में उनके पूर्व छात्र और समारोह के मुख्य अतिथि जज ख्यात सरोद वादक श्री बसंत शर्मा द्वारा समारोह के अंत में दिया। वहीं द्वितीय पुरुस्कार से राशि जैन को मिला
संगीत एवं कला के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले बसंत जी का सरल एवं साधारण से सौभव पूरे समारोह में देखने को मिला। कला गुरु जया का मानना है की उनकी आकदमी में इस तरह को गतिविधियों से बच्चो की पर्सनलिटी डेवलपमेंट होती है।
पत्रकार रविंद्र सिंह राणा Journalist Ravindra और राशि जैन कई दिनों से नाद अकादमी में होने वाली गतिविधियों में जुड़कर भाग लेते हैं। यह पुरुस्कार कृष्ण जन्म उत्सव में हुई हांडी फोड़ प्रतियोगिता में दिया गया है।
इसके अलावा बिसेन ने बेस्ट मदर्स पुरुस्कार भी दिया। यह पुरुस्कार छोटे बच्चे उन मां को दिया जाता है जो अपने बच्चो को अकादमी में समय पर लाना व ले जाना करती है। बेस्ट मदर्स पुरुस्कार क्राइम पेट्रोल में काम कर चुकी त्रिशाला मेहता की मम्मी को प्रदान किया गया।
संगीतज्ञ बिसेन से कई वर्षों से जुड़े कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्टीय ख़िताब विजेता बसंत शर्मा , विठ्ठल राजपुरा व प्रांजल सिरोही ने जजमेंट दिया। नाद के छात्रों की जबरदस्त प्रस्तुतियों ने कई बार जजों को जजमेंट देने में सोच में डाला।
ख्यात सरोज वादक बसंत ने बताया की इतना उत्साह मैंने कभी कही छात्रों में नहीं देखा। बसंत आगे कहते है की कई बार जजमेंट देने में यह तह कर पाना मुश्किल हो गया था की कौन सबसे बेहतर है। वो कहते है नाद अकादमी का हर छात्र कला को प्रस्तुत करने में निपूर्ण है। कार्यक्रम समापन से पहले सिरोद व पखावज के द्वारा बसंत व बिट्ठल ने जबरदस्त प्रस्तुति छात्रों को मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में जया बिसेन ने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी संस्था का बीते 32 वर्षों से मुख्य उद्देश्य है बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना है। जिससे की वह किसी भी क्षेत्र में अपना लक्ष्य हासिल कर सके।