Jabalpur Police :- निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 57 आरोपी गिरफ्तार
मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश मिलते ही मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिएगाये, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को जड़ से खतम करने के निर्देश दिए गये हैं।
[fvplayer id=”65″]
मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में Jabalpur Police पुलिस अधीक्षक जबलपुर के सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
950 ग्राम गांजा, 195 लीटर कच्ची, तथा 149 पाव देशी/अंग्रेजी शराब की गयी जप्त की गयी तथा 3900 लीटर लाहन एवं भट्टियॉ की गयी नष्ट
आदेश के परिपालन में दिनॉक 27-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 28-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर 950 ग्राम गांजा, एवं 195 लीटर कच्ची तथा 149 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त जप्त की गयी तथा 3900 लीटर हालन एवं भट्टियॉ नष्ट की गयी।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनॉक 27-10-22 को गधेरी के जंगल में भोलक घाट नाले के किनारे दबिश देते हुये झाडियों के बीच में 17 ड्रमों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन लगभग 3400 लीटर जिससे लगभग 1 हजार लीटर कच्ची शराब उतारी जाती को नष्ट करते हुये 2 भट्टियों को भी नष्ट किया गया, उतारी हुई 40 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्।