Jabalpur Police :- जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी panerai replica कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल आठ बटनदार चाइनीज चाकू बरामद किए omega Replica uk गए हैं। यह कार्रवाई थाना लार्डगंज एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
Read more :- National Dengue Day पर डेंगू जागरूकता रैली का आयोजन, कार्यशाला में ली गई बचाव की शपथ
एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शुरू हुई विशेष मुहिम
Jabalpur Police पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (मा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री iwc Replica आनंद कलादगी, एएसपी यातायात/अपराध श्रीमती सोनाली दुबे, सीएसपी कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव, और सीएसपी केंट/अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Read More :- Shahpura: नर्मदा नदी पर जिला प्रशासन की छापेमारी, अवैध रेत खनन में लगी भारी मशीनें जब्त
Jabalpur Police मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
Jabalpur Police 15 मई की रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि अनिल अहिरवार, निवासी भूकम्प कॉलोनी, संजीवनीनगर, अजमेर (राजस्थान) से बटनदार चाकू लेकर आया है और उसे स्कीम नं. 41, यादव कॉलोनी में बेचने की योजना बना रहा है।
Read More :- Vijay Shah : विवादित बयान पर बवाल: मंत्री विजय शाह का पुतला दहन, महिला आयोग ने बताई बयानबाजी ‘अपमानजनक’
सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में दबिश दी और संदिग्ध युवक को ट्रांसफार्मर के पास पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल अहिरवार (उम्र 19) निवासी महावीर नगर, भूकम्प कॉलोनी बताया। तलाशी में उसके पास से तीन बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुए।
दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
Jabalpur Police अनिल की पूछताछ में सामने आया कि उसने ये चाकू मोईनुद्दीन, निवासी मोतीनाला से 1800 में खरीदे थे, जो इन्हें अजमेर से लाया था। मोईनुद्दीन की तलाश में टीम ने गणेश नगर रेलवे क्वार्टर के पास दबिश दी, जहाँ वह ग्राहक के इंतजार में खड़ा मिला। तलाशी में उसके पास से पांच बटनदार चाइना चाकू बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सफल अभियान में इन अधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका:
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी: उप निरीक्षक अनिल कुमार
क्राइम ब्रांच अधिकारी: उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी
प्रधान आरक्षक: वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला
आरक्षक: सचिन जैन, राजेश मिश्रा, त्रिलोक, विनय सिंह, राजेश
सायबर सेल: आरक्षक रत्नेश