Jabalpur National Dengue Day के अवसर पर Breitling Replica आज सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा एवं replica omega watches जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ने हरी झंडी दिखाकर गुलौआ चौक, गढ़ा से रवाना किया।
Read More :- Shahpura: नर्मदा नदी पर जिला प्रशासन की छापेमारी, अवैध रेत खनन में लगी भारी मशीनें जब्त
Jabalpur National Dengue Day प्रभावित इलाकों में पहुंची रैली
Jabalpur National Dengue Day यह रैली डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों — गुलौआ चौक, गौतम जी की मढ़िया, कुम्हार मोहल्ला, इंदिरा गांधी वार्ड, और panerai Replica watches बीटी तिराहा से होते हुए पुनः गुलौआ चौक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रैली के दौरान प्रचार वाहन, बैनर, और पंपलेट के माध्यम से लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए गए।
Read More :- BSF Jawan पूरन कुमार साहू पाकिस्तान की हिरासत से रिहा, तीन हफ्तों बाद वतन वापसी
जनजागरूकता के लिए प्रभावी प्रयास
Jabalpur National Dengue Day रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव घर के आसपास साफ-सफाई, पानी जमाव रोकने, और व्यक्तिगत सतर्कता से ही संभव है। इस दौरान आमजन को मच्छरों की रोकथाम के सरल उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
अंतरविभागीय कार्यशाला का आयोजन
Jabalpur National Dengue Day रैली के बाद जिला चिकित्सालय परिसर के मीटिंग हॉल में एक अंतरविभागीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ने उपस्थित प्रतिभागियों को डेंगू रोकथाम के प्रति संकल्प दिलाया कि वे अपने कार्यक्षेत्र और घर के आस-पास मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
कार्यशाला में शामिल हुए प्रमुख अधिकारी
कार्यशाला में सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती सुमन कोल, एंबेड परियोजना कोऑर्डिनेटर भरत यादव, अनिल उसरेठे, इंद्रजीत मिश्रा, योगेश कपूर, नवीन यादव, बृजेश मिश्रा, सुशील गर्ग, रामबिहारी पटेल, आलोक अग्निहोत्री, टोनी एंब्रोस, एम.एम. अंसारी, कमलेश पटेल, महेंद्र चौधरी, सी. एन. शुक्ला, और अंकित चौरसिया सहित कई अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
डेंगू से बचाव के प्रमुख उपाय:
पानी जमा न होने दें – कूलर, गमले, पुराने टायर आदि की नियमित सफाई करें।
पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें।
आसपास स्वच्छता बनाए रखें और जनजागरूकता फैलाएं।