सात दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

Gyaraspur :- ग्यारसपुर Gyaraspur के दुर्गा चौक में श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व कथावाचक राजऋषि बजरंग शरण जी महाराज की ग्राम वासियों के द्वारा मुख्य, नगर से ढोल धमाका डीजे की धुन पर पालकी निकाली गई।

रास्ते में जगह-जगह महाराज जी का स्वागत किया गया । कथा के पहले दिन महाराज जी के मुखारविंद से भगवान श्री राम के जन्म उत्सव की कथा हनुमान जी महाराज की जन्म की कथा प्राण संकट धर्म संकट विश्व संकट पर जोर देते हुए कथा के पहले दिन कहा की भगवान को भी जीवन मैं इन संकटों का सामना करना बड़ा था

वैसे ही व्यक्ति के जीवन में भी इन सभी संकटों का आना जाना लगा रहता है सब के संकट हरने वाले संकट मोचन हनुमान जी महाराज के बारे में विस्तार से हनुमान चालीसा की चौपाइयों का वर्णन किया गया

कथा में सूर्य भगवान से किस प्रकार हनुमान जी ने शिक्षा ग्रहण की उसकी कथा भगवान के जन्म से पूर्व चक्रवर्ती राजा दशरथ के द्वारा पुत्र प्राप्ति यज्ञ का आयोजन किया गया कथा से पूर्व कथा के आयोजक तरफदार गजेंद्र सिंह रघुवंशी के परिवार के द्वारा महाराज जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया

इस दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी महाराज जी का स्वागत किया कथा शाम के 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक की जा रही है कथा स्वर्गीय श्रीमती सुनीला देवी रघुवंशी पूर्व सरपंच की स्मृति में की जा रही है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है

आपको बता दें कि महाराज जी की नगद कथा है महाराज जी जब भगवान के चरित्रों का वर्णन करते हैं तो श्रोता गण पलके तक नहीं झपकते है उनकी मधुर वाणी से 7 दिन तक श्री राम कथा का अमृत रस बरसेगा. तो बस आप भी अये और इस कथा का अनद उठाए और भाग्वन को दील से याद करे.