Gwalior police :- पूरे मध्यप्रदेश मे क्राइम काम होने का नाम ही नहीं लेरा आए दिन चोरी लूट की खबरे सोशल मीडिया न्यूज पेपर मे आती रहती है। इसी तरह का एक मामला ग्वालियर पुलिस ने देहात उटीला के जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है। यहां से जुआ खेल रहे 11 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने जुए के अड्डे से 4.25 लाख नगद, 2 कार, 13 मोटर साइकिल, 11 मोबाइल रुपये बरामद किये हैं। जुआ खेल रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर Gwalior police देहात उटीला थाना क्षेत्र के जंगल में जुए का अड्डा चलने की सूचना पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मिली थी। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच और उटीला थाना पुलिस की एक टीम बनाकर भेजा।
टीम मुखबिर के बताए स्थान सादा वर्दी में पहुँची। जुआ खेलने वाले इकठ्ठा होना शुरू हो गए। जुए की फड़ जमते ही टीम ने दबिश दी। पुलिस देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। यहां से पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा लिया। पकड़े गए जुआरियो से 4.25 लाख रुपये, 11 मोबाइल, 13 मोटरसाइकिल, और दो कार बरामद कर जब्त कर लिए।
सभी आरोपियों को पुलिस पकड़ कर थाने पर ले आई। जहां पूछताछ करने पर सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले निकले। फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हाल अब देखने वाली बात है की पुलिस इन को कब तक रखेगी और कानून इन पर की कारवाही करेगा।
आखिर कब तक लोग इसी तरह काले धंधे करते रहे गए। और सरकार व पुलिस पार्षसन को यही काम करना होगा। इन सब से न तो सरकार को कुछ मिलेगा और बल्कि सरकार का व्यक्त ही खरब होता इसे अच्छा लोगों मेहनत करे जिसे सरकार और उनका खुद का फायदा होगा।
