Gole Ka Mandir ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना गोले का मन्दिर के वर्ष 2011 के लूट के मामले में वांछित फरार पांच हजार का इनामी बदमाश सरकारी बस स्टेण्ड के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।
इस पर क्राइम ब्रांच व थाना Gole Ka Mandir गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान सरकारी बस स्टेण्ड के पास भेजा गया। पुलिस टीम को बस स्टेण्ड के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम किशनपाल व पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम भटपुरा थाना मंडराइल जिला करौली(राजस्थान) का रहने वाला बताया।
पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह थाना गोले का मंदिर थाने में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, उक्त अपराध में वांछित लूट का माल बेचने में मदद करने वाले ग्राम भटपुरा थाना मंडराइल जिला करौली(राजस्थान) के निवासीगण तीन आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।
गौरतलब है कि 15 सितंबर 2011 को शाम 7 बजे के करीब फरियादी संजय सोनी निवासी किला गेट ग्वालियर अपने नौकर के साथ स्कूटर से दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था तभी बिरला नगर पुल के पास मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने फरियादी को स्कूटर सहित गिरा दिया था। उक्त बदमाश फरियादी व नौकर का मोबाइल व डिक्की में रखा जेवर लूट कर ले गये थे।
