Ganesh festival :- पूरे भारत देश मे Ganesh festival गणेश उत्सव त्यवाहर हशी खुसी से मनाया जाता है। इंदौर शहर में गणेश उत्सव को लेकर अंनत चतुदर्शी पर पारम्परिक झांकिया निकाली जाती है। जिसे मिल मजदूर संघ बनाकर तैयार करते है। दस दिवसीय गणेश उत्सव के पहले झांकिया तैयार करने के लिए इंदौर नगर निगम हर वर्ष मिल संघठनो को झांकिया तैयार करने के लिए राशि प्रदान करता है।
जिसको लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भागर्व ने मिल संघठनो को चेक वितरित किए । वही महापौर पुष्यमित्र भागर्व ने बताया की इंदौर शहर में पारंपरिक झांकिया निकाली जाती। जिसे मिल मजदूर तैयार करते है । इसी लिए निगम के द्वरा दी जाने वाली राशि मिल संघठन के अध्यक्षो को सोपि है। वही पार्षद व महापौर की एक माह की सैलरी भी मिल संघठनो को दी जाएंगी।
जिससे पारंपरिक झांकिया बन सके और इस दौरान मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ने बताया की इंदौर शहर में पारम्परिक झांकिया हर वर्ष निकाली जाती है। लेकिन मिल बन्द हो जाने से मिल संघठनो को झांकियो का निर्माण करने के लिए राशि के लिए झूझना पड़ता है। हालांकि नगर निगम व अन्य संघठन झांकिया तैयार करने के लिए अनुदान की राशि देते है। लेकिन वह काफी कम है, हालांकि महापौर द्वारा पार्षद व उनकी एक माह की सैलरी देने की घोषणा भी की है । जिससे मिल मजदूर संघठन को फायदा मिलेगा।
गोरतलम्ब है की इंदौर में गणेश उत्सव समापन के दिन शहर के मिल संघठन रंग बिरंगी झांकिया निकालते है । उन्हें देखने के लिए देश के कोने कोने से लोग पहुचते है, लेकिन मिल बन्द होने के चलते मिल मजदूर संघठन को झांकिया बनाने के लिए काफी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालाकि उसके बाउजूद इंदौर मिल मजदूर संघठन हर वर्ष रंग बिरंगी झांकियो का निर्माण करते है । जिससे इंदौर की संस्क्रति को जीवित रखा जा सके।