Friends kidnapped Singrauli :- सिंगरौली जिले में फिरौती के लिए Friends kidnapped दोस्तो ने किया अपहरण, और फिरौती ना मिलने पर कर दी दोस्त की हत्या, आपको बता दें कि सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना अंतर्गत 17 अगस्त से लापता हुए सिम्प्लेक्स निवासी मोहम्मद अरमान के अपहरण एवं हत्या कि घटना का खुलासा सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 17 अगस्त के दोपहर से अपने परिचित साथी के साथ गायब हुए था। अरमान के पिता मों. रकीब को 18 अगस्त को फोन आया उन्हे धमकी दे कर कहा की 10 लाख रुपए भेजें अन्यथा अरमान को काट कर फेंक दिया जाएगा।
घटना से घबराए पिता रकीब अहमद विंध्यनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । जहां पर टीआई यूपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जैसे ही पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल पुलिस टीम गठित करके इस मामले की तहकीकात व खोजबीन कर इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए थे। और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की रणनीति तैयर की।
उसी कड़ी में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम सूरजपुर छत्तीसगढ़ के ओड़गी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांका के झनझन कुंड जंगल के पास जाकर करीब 1000 फीट नीचे गहरी खाई में पहुंचकर मृतक का शव पूरे दिन मशक्कत के बाद बरामद कीया। विवेचना उपरांत आरोपियों श्यामकार्तिक वैश्य ऊर्फ छोटे पिता जीवनलाल वैस 22 वर्ष निवासी सरसवाह जयंत रामकया पिता काशीराम बैस 22 वर्ष निवासी ग्राम बिहारपुर चांदनी छत्तीसगढ़ एवं अमरेश कुमार वैश्य पिता धनीराम बैस 25 वर्ष निवासी ग्राम तियरा थाना बैढ़न के विरुद्ध धारा 363 364 394 302 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्त मे लिया गया।