Fake Instagram आज कल सोशल मीडिया के दोर मे लोग सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है और सभी लोग सोशल मीडिया के आदि होते जरहे है। लेकिन सोशल मीडिया उतना ही लोगों के लिए खतरनाक सभीत भी होराह है। लोगों सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रहे है जेसे हैकिंग, बल्ककमैल, अत्यादी इसी तरह का एक मामला ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाले एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने अपने पड़ोसी सुनील उर्फ बबलू भदौरिया पर उसकी Fake Instagram फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो वीडियो और कमेंट अपलोड करने की शिकायत मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में की है।

यह स्कूली छात्र पिछले एक पखवाड़े से पुलिस अधिकारियों और संबंधित थाने के चक्कर लगा रहा है । लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने उसके आवेदन को संज्ञान में नहीं लिया है लिहाजा उसे पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आना पड़ा। छात्र अंश गहलोत के मुताबिक वह पिंटो पार्क इलाके में रहता है उसके पिता द्वारा पड़ोसी सुनील भदोरिया को लगभग एक लाख रुपए उधार दिए गए थे।
वापस नहीं करने पर छात्र ने उसके खिलाफ पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। इस बीच सुनील उसे डराने धमकाने लगा और उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर स्कूली छात्र को परेशान करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत छात्र अंश गहलोत ने गोला का मंदिर थाने एवं साइबर सेल में दर्ज कराई।
लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही सुनील भदोरिया को तलब किया। इससे उसकी हिम्मत बढ़ती जा रही है स्कूली छात्र ने इंस्टाग्राम आईडी के अश्लील फोटो और उसकी पोस्ट पर अश्लील कमेंट को भी सबूत के तौर पर पुलिस अधिकारियों के सामने पेश किया है। पुलिस अधिकारियों ने उसे जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
