सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें – कलेक्टर

District Panchayat :- कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में District Panchayat जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। वर्चुअली रूप से सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ, सीएमओ एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बैठक से जुड़े थे।

कलेक्टर ने कहा कि आम जनता से जुड़े मुद्दों के निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की जांच अवश्य करें और प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। यदि कोई शिकायत असत्य और अपात्र है तो फोर्स क्लोज कर दें। सभी विभागों के सीएम हेल्पलाइन के एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो शिकायत सही है उनका निराकरण समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कमजोर वर्ग से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन, जल जीवन मिशन, देवरी पीपल पंचायत में एमपीईबी के सब स्टेशन के लिये जमीन, जननी सुरक्षा एवं प्रसव सुरक्षा योजना, संबल-2, उद्यानिकी, राशन पर्ची, उज्ज्वला, उपार्जन संबंधी, नामांतरण, बिजली बिल जमा करने, सीएम राईज स्कूलों में भूमि संबंधी प्रकरणो के निराकरण तथा कोर्ट केसेस आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि इससे जुड़े समस्याओं का निराकरण करें।

320229055 943099120406839 4882561493451081422 n

सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का भी समय पर जवाब देना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मरम्मत व संधारण का कार्य समय सीमा पर करे। इस दौरान पचास दिन के ऊपर के शिकायतों को विशेष रूप से देखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि बैठक में अंर्तविभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने विशेष जोर दिया कि अधिकारी समय पर फील्ड में रहें और जनता की समस्याओं का समाधान करें यदि वे अनुपस्थित मिलते हैं, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे सीएम राईज स्कूल का विजिट करेंगे, अत: सीएम राईज स्कूलों की सभी व्यवस्थायें पूर्ण रूप से ठीक कर लें।

बैठक में कलस्टर ऑफीसर से कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं आयुष्मान भारत योजना में विशेष ध्यान दें, खाद्यान्न का उठाव करें, खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह की कार्ययोजना तैयार करें, दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खाद्य अपमिश्रण पर भी ध्यान दें, राशन के मामले में निरीक्षण कर कार्यवाही करें। शिशु मृत्यु एवं बाल मृत्यु दर कम करने की दिशा में काम करें और आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान फिर से शुरू करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे प्राथमिकता के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें।