District Nodal :- मानदेय पुनरीक्षण में विसंगतियों को लेकर एड्स नियंत्रण संविदा कर्मी द्वारा दिनांक 22.08.2022 को सम्पूर्ण भारत वर्ष में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें इंदौर जिले में कार्यरत संविदा अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा विरोध प्रदर्शन कर District Nodal जिला नोडल अधिकारी महोदय जिला इंदौर को ज्ञापन दिया गया।
साथ ही ज्ञापन में लिखा की भारतवर्ष के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत हम लगभग 25,000 संविदा कर्मी कार्यरत हैं, और कोविड-19 में संसाधनों के अभाव के चलते भी हमने पूर्ण ईमानदारी से अपनी सेवायें दी हैं और आज भी दे रहे हैं। हमारे सैकड़ों साथी कोविड-19 से संक्रमित भी हुए और कई तो इसके कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे।
हमारा मानदेय पुनरीक्षण अप्रैल 2017 में किया जाना था। जिसके लिए हम विगत 4 वर्षों से अधिक समय से लगातार निवेदन कर रहे हैं। इससे पूर्व अक्टूबर 2013 में मानदेय पुनरीक्षण किया गया था।
राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन द्वारा लगभग 8 वर्ष बाद दिनांक 03.08.2022 को मानदेय पुनरीक्षण किया गया है । जो कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई दर के हिसाब से बहुत कम है। इस मानदेय पुनरीक्षण में सभी वरिष्ठ संविदा कर्मियों जो विगत 5 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं, उनकी उपेक्षा की गयी है।
उनको मानदेय पुनरीक्षण में 1 रुपये का भी लाभ नहीं दिया गया है और हमारे हजारों संविदा कर्मी तो इस कार्यक्रम में विगत 18-20 वर्षों से अधिक समय काम करते-करते अपनी सरकारी नौकरी की आयुसीमा भी पार कर चुके हैं । लेकिन मानदेय पुनरीक्षण के नाम पर इनके साथ बहुत बड़ा छल किया गया है।
इसी के साथ एड्स नियन्त्रण संविदा कर्मियों ने तय किया है। कि दिनांक 22.08.2022 को विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किय जायेगा। इसी के साथ 23.08.2022 को राष्ट्रीय एवं राज्य संगठनों का प्रतिनिधि मण्डल नाको एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में वार्ता के लिए जायेगा।
सहमति ना बनने की स्थिति में पूरे भारतवर्ष में कार्यबहिष्कार के साथ दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान एच. आई. वी. / एड्स से समस्त सेवायें बन्द रहेंगी।
इसी तारतम्य में जिला इंदौर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंर्तगत कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा एम.वाय. अस्पताल पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। एवं आगामी रणनीति तय की गई। तत्पश्चात् सभी ने जिला नोडल अधिकारी (एड्स) जिला इंदौर महोदय के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन दिया।