ब्लड वारदात का शिकार हुई महिला का हालचाल जानने पहुंचे सीएम, पीड़िता के बच्चों की शिक्षा की व्यापक व्यवस्था करेगी सरकार

Crime Women :- देश में अपराध थमने का नाम नहीं लेरा अपराध की वारदात इतनी बड़ गई की लोग अब खुले अम ब्लेड से हमला कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने Crime Women आया जहा राजधानी भोपाल शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों द्वारा भद्दे कमेंट करने के बाद ब्लेड से हमले की वारदात का शिकार हुई महिला का हालचाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। शिवाजी नगर स्थित पीड़िता के निवास पहुँचकर की भेंट, महिला के स्वास्थ्य का जाना हालचाल।

ब्लड वारदात का शिकार हुई महिला का हालचाल जानने पहुंचे सीएम

गौरतलब है कि कल एक घटना में सीमा पर कुछ बदमाशों द्वारा ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने घायल महिला को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा पीड़िता सीमा का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से उनका मुकाबला किया।

मुख्यमंत्री ने की 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

राज्य शासन द्वारा पीड़िता सीमा का उपचार करवाया जाएगा। अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है इस नाते सीमा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है। उसके बेटा और बेटी पढ़ते हैं और उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दिए कठोर निर्देश

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़िता सीमा के पति और अन्य परिजन से भी बातचीत की और उन्हे साहस दिया। इन आरोपी को के खीलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही ककी जायेगी जिसे अगली बार से कोई ऐसी करने की दुबारा हिमत न कर सके। हाला की अब देखने वाली बात हे की सरकार अब इन आरोपियों को सच में कड़ी सजा देती हे की नहीं।