प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इंदौर में “Black Ribbon Initiative” के “संदेश” अभियान अंतर्गत दिनांक 24.08.2022 को 555 वी कार्यशाला संपन्न

Crime :- पूरे भारत देश मे अपराध बड़ता चला जरा है। और इस अपराध को रोकने ने लिए डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा सायबर Crime अपराधों से बचाव के लिये सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता का अभियान लम्बे समय से निरंतर चलाया जा रहा है।

इसी अभियान की कड़ी में प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, इंदौर में “Black Ribbon Initiative” “संदेश” अभियान अंतर्गत दिनांक 24.08.2022 को 554वीं कार्यशाला में 205 छात्र-छात्राओ एवं 13 अध्यापकगणों को संबोधित करते हुये डॉं. कपूर द्वारा सायबर वर्ल्ड में किशोर/बच्चों के साथ बढ़ते सायबर अपराधों के बारे में बताया गया। Crime सायबर वर्ल्ड में सायबर बुलिंग की श्रेणी में भारत तीसरे पायदान पर है ।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 9.22.23 PM

डॉं. कपूर द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि बच्चे इंटरनेट के बहुत अधिक इस्तमल कर रहे हे और उसके संपर्क में है और वे इंटरनेट गतिविधियो में बिना किसी निगरानी और बिना किसी सायबर जागरूकता के अपना समय बिता रहे हैं। बच्चें इस बात से अनभिज्ञ है, कि उनका यह व्यवहार उन्हें सायबर अपराध का शिकार बना रहा है। बच्चों के साथ बहुतायत मात्रा में होने वाला अपराध सायबर ग्रुमिंग है । सायबर अपराधी अक्सर अपनी पहचान छुपाकर नकली आईडी बनाकर बच्चों से संपर्क स्थापित करते हैं शांत बच्चे भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं, और असली दुनिया की मानसिकता को देखते हुए सायबर स्पेश में उपयोग करने वाले आसानी से सायबर ग्रुमिंग का शिकार हो जाते हैं।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 9.22.21 PM

डॉं. कपूर द्वारा इस प्रकार के अपराध से बचने के लिये सभी बच्चों को बताया गया की अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एवं विडियो काल स्वीकार न करने, साथ ही व्यक्तिगत विवरण जैसे फोन नं. ई-मेल एड्रेस, गोपनीय जानकारी और तस्वीरें शेयर न करने के संबंध में सुझाव दिये। डॉं. कपूर द्वारा कार्यशाला के दौरान बच्चों के सभी प्रश्नों का समाधान किया। सेमिनार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सक्रिय छात्रों क्रमशः सूर्यांश एवं पवित्रम् को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सभी लोगों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी ।