[URIS id=3087]
Corporation Commissioner :- इंदौर नगर निगम बिल्डिंग परमिशन कॉलोनी सेल का रिव्यु को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली गई जिसमें बिल्डिंग परमिशन के तमाम अधिकारि बैठक में शामिल हुए। ताकि समय पर बिल्डिंग परमिशन व कॉलोनी सेल कार्य किए जा सके इसको लेकर Corporation Commissioner निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर पिछले दिनों एक मामला इसी तरह का सामने आया था। जहां नोटिस समय पर नहीं दिए जा रहे हैं । इसको लेकर आज एक रिव्यू किया गया ओर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी की गई।
निगम प्रतिभा पाल ने कहा कि इसके अलावा शहर में रेन हार्वेस्टर यूनिट सिस्टम को लेकर जो टारगेट दिए गए थे । उसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई मुख्य विषय यह था कि बिल्डिंग परमिशन के समय सीमा तय की गई है। समय पर पूर्ण हो इस पर फोकस किया गया बैठक में कॉलोनी सेल को लेकर महत्वपूर्ण बात यह है। कि कई अवैध कॉलोनी को वैध किया जा रहा है उनका जो टाइमलाइन निर्धारित किया गया है। उसमें जो प्राथमिक प्रकाशन है वह सभी कॉलोनी का हो चुका है। जिसमें कई दावे आपत्तियां भी नगर निगम को प्राप्त हुई है और उसमें 1 सप्ताह में उन सभी दावे आपत्तियों को निराकरण किये जायेंगे।
निगमायुक्त ने कही निगमायुक्त ने कहा कि अंतिम जो अंतिम प्रकाशन वैध करने का आने वाले दो से तीन महा में पूरा कर लेंगे इंदौर में 196 अवैध कालोनियां चयनित की गई है। जिन्हें वेद किया जाना है, हालांकि कई बार अवैध कालोनियां वैध करने के बाद दलाल सक्रिय हो गए हैं । इसको लेकर निगम आयुक्त ने कहा कि इस के दो तरीके हैं । क्योंकि पहले भी कई बार प्रकाशित किया गया है । लेकिन 196 अवैध कॉलोनियों को संज्ञान में ले लिया गया है। इसके लिए निगम की वेबसाइट मे इन कॉलोनी की लिस्ट जारी कर दिया जाएगा साथ ही पी आर ओ के माध्यम से एक बार फिर इस लिस्ट को 196 अवैध कालोनियों को ताकि लोग दलालों के चक्कर में ना फंसे हालांकि निगम प्रतिभा पाल ने कहा कि अगर इस दौरान इस तरह की कोई घटना या मामले सामने आते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।