Bundelkhandi :- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार 38 दिनों से अपनी कई सालों की मांगों के लिए धरने पर बैठी Bundelkhandi आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा आज सातवें आसमान पर दिखा। और इनका गुस्सा सीधे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामाजी ,PM मोदी व कमलनाथ पर निकला जाहिर सी बात है कितने दिन से धरने पर बैठी और कई वक्त से अपनी मांग को लेकर गुहार लगाती रही पर प्रशासन और शासन ने उनकी एक नहीं सुनी तो गुस्सा आना तो लाजमी है और साथ ही इनसे की बात करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे कहने को तो कोई भी मामा बन सकता है। लेकिन सचमुच मामा का फर्ज निभाना हर किसी के लिए अम बात नहीं है।
Pm मोदी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक को घेरा. कार्यकर्ताओ ने कहा कि नेता अपनी मनमाफिक सेलरी व सुविधाएं बढ़ा लेते है। हवाई जहाज ओर ट्रेनों में परिवार सहित फ्री हम रहे है और हम लोगो की मांगें मानने में दसों साल लगा रहे है। और हम कितने टाइम से प्रशासन शासन की गुहार लगा रहे हैं पर प्रशासन में हमारी एक नहीं सुनी।
सालों से लंबित अपनी मांगों के लिए लगातार संघर्ष कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके बीच ज्यादातर कार्यकर्ता ऐसी हैं जिनमे से कुछ हर दिन 70 किलोमीटर से तो कुछ 80 और 90 किलोमीटर से यहाँ आती हैं । लेकिन इतने लंबे संघर्ष के बाद भी सालों से लंबित उनकी इन मांगों को लेकर प्रशासन का उदासीन रवैया बेहद निराशाजनक दिखाई देता है। हम बस प्रशासन से यही चाहते हैं कि हमारी मांगों को सुना जाए और उस पर कम से कम बात करी जाए और हमारी मांगों को पूरी की जाए. तो अब हालत ही देखने वाली बात है कि प्रशासन शासन यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमलनाथ इस पर क्या विचार करते हैं क्या वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे कि वह अभी भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर ही बैठेंगे
