कोई भी पात्र गरीब परिवार वंचित ना रहे, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें- श्री चौहान चरगांव में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को किया संबोधित

BSF :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चरगांव में बीएसएफ BSF के शहीद जवान गिरजेश कुमार उद्दे के परिजनों से मुलाकात करने एवं शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इसके पश्चात श्री चौहान चरगांव में मुख्यमंत्री जनसेवा आयोजित हुए शिविर पहुंचे। उन्होंने शिविर में आये आवेदन एवं हितलाभों की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री Chief Minister ने शिविर में खाद्य, उज्ज्वला योजना, महिला बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग,सहकारिता विभाग तथा स्व सहायता समूह की दीदियों को हितलाभ वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हर पंचायतों में शिविर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

305577992 391576499820136 2249147720703784782 n 1

सभी ग्रामवासी इन शिविरों में जरूर पहुंचे तथा अपनी समस्याओं का आवेदन दें, शिविर अलग-अलग स्तरों पर आयोजित किए जाएंगे तथा पात्रता का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र गरीब वंचित न रहे, उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।

श्री चौहान ने इस अवसर पर चरगांववासियों से उनके ग्राम में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की भी मंच से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चरगांव में अपूर्ण नल जल योजना के कार्य को जल्द पूरा करें, हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राशन आपके ग्राम योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कलेक्टर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से संपादित कराएं, तथा निरंतर मॉनिटरिंग करें।

306163050 391576463153473 1804855745584052791 n

इससे पूर्व श्री चौहान ने 18 सितंबर को मनाए जाने वाले राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्टॉल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चरगांव के शहीद गिरजेश कुमार उद्दे सहित सभी शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभास्थल को आगामी दिनों में खेल मैदान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

दीदी कैफे में स्थानीय व्यंजनों के बारे में ली जानकारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चरगांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के पश्चात समीप स्थित दीदी कैफे भी पहुंचे तथा स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानकारी ली | उन्होंने मण्डला जिले से एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चिन्हित कोदो कुटकी की खीर का स्वाद लिया| उन्होंने ओम देवी महिला आजीविका स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा करते हुए कैफे के संचालन एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए शुभकामनाएं दी|