शिवराज का सीधा निशाना दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार पर

Bharatiya Janata Party :- नई दिल्ली में एमसीडी चुनाव के अंतर्गत शालीमार बाग में भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party द्वारा आयोजित जनसभा में सहभागिता की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे Arvind Kejriwal केजरीवाल जी ने ठगा नहीं। अपने गुरु को धोखा दिया, बच्चों की झूठी कसम खा गए, कुमार विश्वास जी जैसे मित्रों को उन्होंने धोखा दिया। टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने का पाप Arvind Kejriwal केजरीवाल जी ने किया है। चीन की वाल के बारे में हमने सुना है। केजरीवाल जी आज ‘करप्शन’वाल ( भ्रष्टाचार की दीवार ) बन गए हैं।

316241259 707404240755977 688471670833178335 n

दुनिया का सबसे बड़ा ठग कह रहा है कि हम तो ठग हैं, पर केजरीवाल जी महाठग हैं। पूरी दिल्ली को इन्होंने ठगा है। केजरीवाल जी Arvind Kejriwal ने सिसोदिया जी के लिए भारत रत्न की मांग की। रत्न तो मिलना ही चाहिए, दिल्ली की बदनामी के लिए इन्हें धोखा रत्न, मनीष सिसोदिया जी को शराब रत्न मिलना चाहिए, और सत्येंद्र जैन को घोटाला व मसाज रत्न। इनके अमानतुल्लाह खान करप्शन रत्न, ताहिर हुसैन दंगा रत्न मिलना चाहिये हैं।

316525422 707404347422633 3635368299517677877 n

मेरे भाइयों-बहनों, कोविडकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी Narendra modi ने मोर्चा संभाला और कोविडरोधी वैक्सीन से लेकर इलाज एवं राशन तक की व्यवस्था की। माननीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि गरीबों को दस हजार रुपये बिना ब्याज के दिये जायेंगे, ताकि उनका काम धंधा चल सके। दिल्ली में तय किया गया है कि 5 रुपये में भरपूर भोजन कराया जायेगा।

316240230 707495057413562 7897007459677309409 n

दिल्ली में 5वीं के बच्चों को साइकिल दी जायेगी, ताकि स्कूल पैदल न जाना पड़े। गरीब विधवा बहन की बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। अनाधिकृत कॉलोनियों में कोई हाउस टैक्स नहीं लगेगा। मेरे भाइयों-बहनों, केजरीवाल जी बड़े कलाकार हैं, बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, वादे करते हैं, उनके चक्कर में मत आ जाना। माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra modi के नेतृत्व में आज सारा देश चल रहा है। देश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। इसलिए मेरी आप सबसे प्रार्थना है कि आइये मोदी जी के साथ चलें, भारतीय जनता पार्टी के साथ चलें।

316252421 707495284080206 6199780738921817844 n

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-15 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में सहभागिता की। मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से आप सबको शुभकामनाएं। आप सब सुखी हों, आप सबका मंगल हो, आप सबका कल्याण हो। ईश्वर आप पर कृपा की वर्षा करें। देश का गौरव दिल्ली है, देश का ताज है दिल्ली है व दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी के बारे में सुन सुनकर सिर शर्म से झुक जाता है। केजरीवाल जी का एक मंत्री जेल में मसाज करवा रहा है, तो दूसरा फसाद करवाकर जेल जाने की तैयारी कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी Narendra modi के नेतृत्व में हमने मध्यप्रदेश की धरती 80 लाख गरीबों के मकान बनाये हैं और संकल्प है कि 2024 तक कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा।

316279530 707494940746907 8873806690055527648 n

रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम भाजपा ने किया। कोई बीमार हो जाये, तो आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपये तक प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी Narendra modi ने किया। यह धरती, वह धरती है, जहां कहा गया है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। ऐसी हम सबकी एक बेटी स्मिता कौशिक एमसीडी चुनाव में खड़ी है। उसे अपना आशीर्वाद दीजिए। आप सबसे निवेदन करने आया हूं कि भाजपा प्रत्याशी बेटी स्मिता कौशिक को अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए।