श्रीमद भगवत कथा का हुआ समापन, भक्तों ने मंदिर निर्माण को दान किये लाखों रूपये

Almora :- अल्मोड़ा Almora के तिलोरा गाँव के देवी मंदिर में श्रीमद्देवी भागवत कथा का विराम हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित ख्यालीराम तिवारी ने कहा कि जगत जननी माँ जगदंबा की महिमा अपरंपार है, जो भी प्राणी इनकी शरणागत होकर भक्ति भाव के साथ माँ के स्वरुपों का स्मरण करता है, उसकी समस्त व्याधियाँ शांत हो जाती है।

उसके सभी रोग, शोक, दुख दरिद्र और विपदाओं का हरण हो जाता है। दस दिवसीय श्रीमद्देवीभागवत महापुराण कथा के दौरान समूचे क्षेत्र का आध्यात्मिक वातावरण बड़ा ही आनंद व उल्लासमय रहा। विराम दिवस के मौके पर मुख्य यजमान गौ भक्त जयपाल सिंह नयाल की अगुवाई में 14 यजमानों ने विराट महायज्ञ का आयोजन भी किया।

चार घण्टे तक चले इस यज्ञ में लोकमंगल की कामना के लिए अनेकों भक्तों ने आहुतियां प्रदान की। व्यास पूजन विधि विधान से किया गया। साथ मे विद्वान आचार्य जी को कपिला गौ दान की गई। कन्या भोजन के बाद समस्त पधारे भक्तजनों को विशाल भंडारे के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।

मुख्य यजमान ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी जी ने बताया विशेष रुप से पधारे सांसद प्रदीप टम्टा ने ग्राम तिलोरा के चंद्रदेव मंदिर के सौदर्करण के लिए सांसद कोटे से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बबिता भाकुनी की ओर से उनके पति मंदिर में एक बड़े टीन शेड लगभग 5 लाख के निर्माण की घोषणा की जिसका काम जल्द प्रारम्भ होगा।

इससे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नयाल ने देवी माता के मंदिर में भक्तों की असुविधा को देखते हुए मंदिर के पास ही शौचालय बनाने हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की इसके अलावा सकनियाकोट क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने भी 1 लाख शिव मंदिर तिलोरा में भी शौचालय निर्माण के लिए देने की घोषणा की। और साथ ही सभी को शौचालय को साफ रखने की सलह दी।