Gwalior: सास-ससुर के बीच बहू से हुई कहासुनी, सास-ससुर की मौके पर हुई हत्या

CCTV footage Gwalior में सास ससुर के बीच बहू से हुई कहासुनी में बहू के भाईयो ने ससुराल में आकर सास, ससुर को जमकर पीटा। इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई। घटना मां सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है। मृतक के परिजन ने उसकी लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

CCTV footage Gwalior परिजनों ने मांग थी कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर बहू उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

vlcsnap 2023 10 16 19h55m51s226

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी निवासी नारायण उर्फ मुन्नालाल पाठक उनकी पत्नी महादेवी पाठक का दोपहर के वक्त बहु लक्ष्मी पाठक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लक्ष्मी ने गोरमी, भिंड में मायके में इस कहासुनी की बात को बताया तो लक्ष्मी की बात को सुनकर उसका भाई सुभाष, दिनेश, दीपू बरूआ एक अन्य दोस्त को लेकर आ गए। इन लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग मां महादेवी, पिता नारायण पाठक को जमकर पीटा और पीटकर फरार हो गए।

बुजुर्ग के बेटा शीबू पाठक और बेटी मोनिका पाठक तत्काल जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तभी आक्रोशित परिजनों ने बुजुर्ग के शव को लेकर बारादरी चौराहा मुरार पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को रखकर चक्का जाम किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की वही पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई कर करने की बात कहते हुए समझाया तो परिजनो ने चक्का जाम खोल दिया।

vlcsnap 2023 10 16 19h56m03s248

मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी बहू लक्ष्मी और उसके भाइयों सहित पांच पर गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मी और उसके भाई सुभाष को गिरफ्तार कर लिया बाकी अन्य भाइयों की पुलिस तलाश में जुट गई है।

vlcsnap 2023 10 16 19h56m12s044

शीबू पाठक – हमारी भाभी लक्ष्मी से माता-पिता का विवाद जमीन जायदाद और अन्य बातों को लेकर होता था उसने इस बात की सूचना अपने माइक के घूर्णी में बताई थी जिसके बाद उसके भाई इकट्ठे होकर अन्य साथियों के साथ आए और मां की पिता की जमकर मारपीट की अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई हत्या का मामला चाहते हैं लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है कार्रवाई चाहते हैं।

vlcsnap 2023 10 16 19h58m01s388

राजीव जांगले – CSP ग्वालियर-(सास ससुर के बीच बहू से हुई कहासुनी में बहू के भाईयो ने ससुराल में आकर सास, ससुर को जमकर पीटा। इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई। मृतक के परिजन ने उसकी लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग थी कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर बहू उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

vlcsnap 2023 10 16 19h56m19s994