Oriental Insurance :- ओरिएंटल इन्शुरन्स की बड़ी नाकामयाबी सामने आई है। जहा एक सीधी – साधी महिला को 3 – 4 साल से PF के अमाउंट के लिए परेशन किया जा रहे। और हर बार उनके काम को करने का दिलाशा दिया जरा है।
तो चलिये जानते हे, Oriental Insurance ओरिएंटल इन्शुरन्स की नाकामयाबी
जबलपुर के ओरिएण्टल Oriental Insurance कपनी में काम करने वाले तुलसीराम कोरी DO ग्रेट 2 में पदस्त थे उनके देहान्त के बाद फॅमिली पेंशन उनकी धर्म पत्नी रेणुका कोरी को मिलना थी। किसी कारण वर्ष कुछ साल तक उनकी फॅमिली पेंशन चालू नहीं हुई थी और उसी बीच उन्हे कमपनी के द्वारा पि एफ के नाम पर रु 1,04,000 /- चेक भेजा गया। और बोला गया की अगर आप यह अमाउंट स्वीकार करते हैं तो आपको पेंशन प्राप्त नहीं होगी।
फिर रेणुका कोरी ने उस चेक को एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि अगर वो चेक एक्सेप्ट कर लेती तो उन्हें मिलने वाली फैमिली पेंशन नहीं दी जाती। लेकिन रेणुका कोरी के लिए फॅमिली पेंशन बेहद ही जरुरी थी और उनपर एक बच्चे की जिम्मेदारी है जो कि सिर्फ फैमिली पेंशन से ही उनके बच्चे का भविष्य पूरा कर सकते था। तो उन्होंने वह चेक कपनी को वापस कर दिया और उनसे फैमिली पेंशन चालू करने को कहा और अपना पीएफ अमाउंट को भी मांगने की बात रखी।
पर लेकिन ओरिएण्टल कपनी के द्वारा उनसे फॅमिली पेंशन चालू करने हेतु पैसो को लेकर मांग की गई। और रेणुका जी के द्वारा रु 94,000 /- कर्ज लेकर भर दिया गया और उसकी पाउती भी दी गई। और कंपनी के द्वारा कहा गया की पी एफ का पैसा देदिया जायेगा।
2020 में जब उनकी फॅमिली पेंशन चालू हुई। और उसके बाद उनहो ने फॅमिली पेंशन के पि आफ के पैसे के लिए बोला तो उनसे बैंक की डिटेल्स मांगी गई. फिर रेणुका कोरी ने बैंक की डिटेल भी दी पर तीन साल तक सिर्फ कंपनी के द्वारा गुमराह गुमराह किया जा रहा है
एक साल में दिल्ली हेड ऑफिस, RTI, GUPDGE में कम्प्लेन भी की गई और सभी जगह से उन्हे एक ही चीज बोली गई की काम अभी प्रोसेस में है। बोल कर दिलासा दिया जरा है। उन पर एक बच्चे की जिमे दरी भी जो की पढ़ाही करता है।
साथ ही इंदौर ओरिएण्टल कपनी की हेड मैनेजर ने जनवरी से मई तक एक ही दिलासा दिया काम प्रोसेस में है बोर्ड मीटिंग के बाद ही कुछ बता पाउगी। अब रेणुका जी बच्चे का भविष्यदेखे या फिर पी एफ के लिए भटके की कर्ज चुकाये।
तो हमारी सरकार और ओरिएण्टल कंपनी से बस यही उम्मीद और गुजारिश है, की इस पर जल्द से जल्द करवही की जाये। और रेणुका कोरी जी का पी एफ अमाउंट जल्द से जल्द दिया जाये जिसे वो कर्ज से मुक्त हो और उनके बच्चे का भविष्य बनसके।