नवजात के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं

Singrauli born baby सिंगरौली जिले में मानवता हुई शर्मशार

Singrauli born baby :- सिंगरौली जिले में मानवता हुई शर्मशार, नवजात का शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा, हम आपको बता दें कि सिंगरौली जिले से एक मार्मिक व शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात के शव को ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ।

सिंगरौली जिले में मानवता हुई शर्मशार 3

नवजात का शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस

जबकि सिंगरौली जिला औद्योगिक जिला है, यहां भारत सरकार की कोल माइंस एनसीएल की विभिन्न परियोजना है साथ ही जिले मे निजी कंपनियों की कोल माइन्स अंबानी अदानी जे पी एपीएमडीसी टीएचडीसी है व यहा कई कंपनियों के पावर प्लांट लगे हैं। इसके साथ ही यहा जिले को डीएमएफ़ सी यस आर से करोड़ों रुपए आते हैं। वही इतने रुपए होने के बाद भी किस तरह जिले में राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी है, व प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी है जिससे इस जिले में नवजात के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं।

सिंगरौली जिले में मानवता हुई शर्मशार 2

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा,

जो इस जिले में शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक मृतक नवजात बच्चे के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ। मजबूर होकर पिता मोटरसाइकिल की डिक्की में शव लेकर मदद के लिए कलेक्टर के पास जन सुनवाई मे पहुंच गये। कलेक्टर ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

सिंगरौली जिले में मानवता हुई शर्मशार 4

सिंगरौली जिले के जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में किस तरह की बदहाल व्यवस्था है। इसकी एक तस्वीर यहां आज देखने को मिली जहां दिनेश भारती अपनी पत्नी मीना भारती को लेकर सिंगरौली के जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहा दिनेश की पत्नी के पेट में मृत बच्चा था वहां डॉक्टरों द्वारा मृत बच्चे की डिलीवरी कराई गई और परिजनों ने जब एंबुलेंस की मांग।