Medical students :- प्रदेश में हिन्दी में मेडीकल की पढा़ई को शुरू करने की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल का नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर के Medical students चिकित्सा छात्रों ने स्वागत किया है तथा मध्यप्रदेश को हिन्दी में मेडीकल की पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने पर श्री चौहान को बधाई भी दी है।
राजधानी भोपाल में रविवार को हिंदी में चिकित्सा की पढ़ाई शुरू होने पर आयोजित समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के छात्र गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिभाषण सुनने पहुंचे थे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुईन, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा सहित मेडीकल कॉलेज के प्राध्यापक एवं वरिष्ठ चिकित्सक भी इस शुभ अवसर पर मौजूद थे। समारोह का सीधा प्रसारण देखने आये छात्रों ने कहा कि हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा की शुरूआत एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे ऐसे प्रतिभावान छात्र भी जिनकी अंग्रेजी कमजोर है चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकेंगे।
मेडिकल शिक्षा के छात्रों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ गीता गुयेन सहित कॉलेज के प्राध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी में चिकित्सा शिक्षा को एक सराहनीय पहल बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
उन्होंने हिन्दी में प्रकाशित एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पुस्तकों के विमोचन को भी ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण बताया। मेडीकल कॉलेज के प्राध्यापकों ने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा को बच्चो बेहतर ढंग से अंगीकार करेंगे। जो विद्यार्थी भाषा संबंधी समस्या के कारण मेडीकल की शिक्षा से वंचित रह जाते थे उन्हें अब कुंठा का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
इसका सबसे ज्यादा लाभ गांव में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को मिलेगा। हिन्दी में मेडीकल की पढ़ाई के शुभारंभ पर आयोजित समारोह के सीधा प्रसारण के दौरान पाठ्यक्रम को हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकों के विमोचन पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में मातृभाषा में चिकित्सा शिक्षा की शुरूआत पर छात्रों के चेहरों पर गर्व की झलक भी दिखाई दे रही थी।