आवभगत के बाद जंगल की सुरक्षा में भेजे गए हाथी

Badhavgarh :- इंसानों के साथ – साथ जानवरों को भी छुट्टी, आपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक पर या पार्क में घूमने तो गई ही होंगे । लेकिन क्या आपने कभी जानवरों को छुट्टी मनाते हुए देखा है । ऐसा ही मामला एक बांधवगढ़ का है जहां पर सात दिन तक मौज मस्ती और पिकनिक मनाने के बाद Badhavgarh बाधवगढ टाइगर रिजर्व के हाथी जंगल की सुरक्षा के लिए निकल पड़ेगें। दरअसल साल भर में एक बार सात दिनों तक हर रोज Badhavgarh बांधवगढ़ के हाथी नहाते हैं।

तेल मालिस कराने के बाद बकायदा टीका चंदन लगाते हुए, अनेकों प्रकार के व्यंजन खाते हैं। इस आयोजन में आसपास के ग्रामीण भी शामिल होते है। इस सात दिवसीय हाथियों की पिकनिक आज समापन के साथ समाप्त हो गई और वह फिर से तैयार होकर जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए मैदान में उतर गये हैं।

विश्व भर में प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बीते सात दिनों से हाथियों की पिकनिक का आयोजन किया जाता है। जिसमें हाथियों के लिए विशेष व्यंजन, तेल, मालिश और उनको टीका चंदन लगाकर सजाया जाता है।

वहीं इन हाथियों से 7 दिनों में किसी भी प्रकार का कार्य भी नहीं कराया जाता है। इस आयोजन का आज समापन कर दिया गया। अगले एक साल के लिए हाथी फिर से जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए अलग अलग कैम्प में भेज दिये जाते हैं।

vlcsnap 2022 09 03 18h42m33s506

इस बाबत बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के एस डी ओ का कहना है, कि वर्ष भर यह सब अलग अलग रहते हैं, जिन्हें साल भर में एक बार मिलाया जाता है और इनके पंसंद अनुसार अनेको व्यंजन पकवान खिलाये जाते हैं। और इनका शुक्रिया भी किया जाता है। इनसे काफी तादाद मे लोग मिलने भी आते हैं । काफी तादाद में यहां इन हाथियों से मिलने के लिए काफी भीड़ जमा हो जाती है और लोग इनकी पूजा भी करते हैं।