Indore District :- इंदौर जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा गुंडा अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई संदेह के घेरे में है। इस कार्रवाई की आड़ में द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप भी प्रशासन पर लग रहा है, कार्रवाई का आरोप भी लग रहा है। Indore District ताजा मामले में शंकरगंज जिंसी में अवस्थी परिवार के मकान को तोड़ने पर परिवार जनों ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की प्रशासन की कार्रवाई से यहां रह रहे दो परिवार बारिश में बेघर हो गए। द्वेषपूर्ण कार्रवाई का शिकार हुए हाई कोर्ट एडवोकेट प्रमोद अवस्थी ने बताया कि हमारे परिवार का पुस्तैनी मकान जो कि 44 / 1, शकरगंज इन्दौर पर स्थित है।
जो कि तकरीबन 100 वर्षों से अवस्थी परिवार का है, उक्त मकान स्वर्गीय श्रीराम अवस्थी के नाम पर होकर नगर निगम रेकार्ड में श्रीराम अवस्थी के नाम पर दर्ज है। गत दिवस प्रशासन द्वारा गुंडा अभियान की आड़ में गलत कार्यवाही करते हुए अंचल अवस्थी के नाम पर कार्यवाही कर उक्त मकान को तोड़ दिया। प्रशासन ने मकान तोड़कर मलवा दोनों गलियों में से नहीं उठाया। जिसके कारण यहां से निकलने वाले सैकड़ों रहवासी परेशान भी हो रहे हैं और अवस्थी परिवार कि लोगों से बुराई भी हो रही है।
शंकरगंज पुरानी बस्ती है, और यहाँ पर 90 प्रतिशत मकान बिना नक्शे के पूर्व में ही बने हुए हैं, उक्त मकान भी पुरानी एवं पैतृक संपत्ति है। प्रशासन द्वारा विगत कई महीनों से अंचल अवस्थी एवं अवस्थी परिवार के ऊपर अनर्गल बयानबाजी और आरोप जा रहे हैं। जबकि सत्यता यह है कि अंचल अवस्थी के ऊपर मात्र तीन प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जो कि करीबन 8 वर्ष पूर्व के हैं। विगत 6 वर्षों में अंचल अवस्थी के ऊपर एक भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है ना ही अवस्थी परिवार पर है।
परंतु प्रशासन जानबूझकर अंजल अवस्थी एवं परिवार को झूठे प्रकरणों में उलझाना चाहता है। अंचल अवस्थी पर कभी भी हत्या का कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और परिवार पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में जो भी आरोप या अपराध दर्ज हुए हैं। उनमें परिवार माननीय न्यायालय से निर्दोष साबित हुए हैं, अवस्थी परिवार की जो पुश्तैनी जमीन है वह बहूत कीमती है। प्रशासन एवं नेताओं की निगाहें उन बेशकीमती जमीनों पर लगी हुई है और वह उन जमीनों दबाव बनाकर खरीदना चाहते हैं। इस कारण गलत आरोप लगाते हैं और गूंडा नामक शब्द से संबोधित करते हैं। सत्यता तो यह है कि अवस्थी परिवार कभी भी किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है।
