इंदौर पुलिस (Indore Police) ‘साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ अभियान चालू किया। इसमें पुणे से क्विक हील फाउंडेशन कंपनी ने (Quick Heal Foundation) भी अपना सहयोग दिया ।

Railway employee :- रेलवे में पदस्थ Railway employee एक कर्मचारी धोखाधड़ी का शिकार हो गया जहां एसबीआई द्वारा किए गए फर्जी मैसेज पर क्लिक करने के बाद उसके खाते से हजारों रुपए निकल गए। इसकी शिकायत थाने पर की गई थी । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप कुमार रेलवे विभाग में जेई के पद पर पदस्थ है ।

उनके मोबाइल पर आई एसबीआई कंपनी की लिंक को क्लिक करने के बाद जब उन्होंने पासवर्ड डाला तो उनके खाते से अलग-अलग दो ट्रांजैक्शन हुए। और उनके खाते से लगभग ₹29000 निकाल लिए गए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ठगी का शिकार हो गए । जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित थाने पर की थी । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है वही साइबर टीम की मदद से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बढ़ते हुए साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और अपराधों से सुरक्षा और इनसे बचाव के क्राइम ब्रांच ने तरीकों को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए इंदौर पुलिस (Indore Police) ‘साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ अभियान चालू किया है। यह अभियान पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र (Indore CP Harinarayanchari Mishra) के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसमें पुणे से क्विक हील फाउंडेशन कंपनी ने (Quick Heal Foundation) भी अपना सहयोग दिया है ।

इस अभियान के तहत क्विक हील फाउंडेशन कंपनी, इंदौर पुलिस और स्टूडेंट पुलिस के साथ कैडेट योजना की टीम हर दिन सभी को शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूल, कॉलेज आदि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस साइबर अवेयरनेस को लेकर कई बार जागरूकता के लिए कई एडवाइजरी जारी कर चुकी है । लेकिन कई बार पढ़े लिखे लोग उस साइबर ठगी का शिकार होते हैं ओटीपी और पासवर्ड के माध्यम से लोग ठगी का शिकार होते हैं।