Congress President Kamal Nath :- मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर पार्टी एक दूसरे पे निशाना लगरही है। और अपना टिकट पाना चाहती है। इसी सिलसले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Congress President Kamal Nath कमलनाथ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ,नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी चल रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा। और कहा की दावेदारी सब करते हैं, टिकट किसी एक को मिलेगी, अंत में संगठन की रक्षा,करनी है। किसी एक व्यक्ति की नहीं। बीजेपी के जीत के दावे पर कहा – बीजेपी सब कुछ दावे ऑफिस में बैठकर कर देती है l कोई विधायक संगठन के बार में सोचे, अपने बारे में नहीं सोचे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान
इतना ही नहीं बल्कि कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास ऐसे भी विधायक आए, जो खुद चुनाव उस वार्ड से हारे और टिकट अपने व्यक्ति के लिए माँग कर रहे है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारियां अंतिम चरण पर है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव को लेकर कहा कि संगठन की रक्षा सबको करनी है। दवेदार अपनी दावेदारी कर रहे है, लेकिन टिकिट किसी एक को ही मिलेगा। मुझे संगठन का हित देखना है और किसी विधायक या विशेस व्यक्ति का नहीं। एक दो दिन में टिकट को लेकर स्पष्ट कर दिया जाएग।
बीजेपी के 50 नेता हर रोज मिलते है मुझसे
कमलनाथ ने बीजेपी के जीत के दावे पर कहा बीजेपी सब कुछ दावे ऑफिस में बैठकर कर देती है। यह तो जनता तय करेगी की कांग्रेस में हुए विवाद पर बोला यह तो टिकट वितरण में होता रहता है, कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी में केबल घोषणा करना बचा है लेकिन धरातल पर क्या है ये जनता बता देगी। कमल नाथ की इस बात का चुनाव में की असर होता है वक्त बातयेगा। और मिले गए टिकट ये देखने वाली बात है।