Jabalpur Municipal :- भारत देश में साफ-सफाई को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जिससे हमारा देश साफ और स्वच्छ रहे और अन्य देशों के मुकाबले स्वच्छ रहे। तो वहीं नगर निगम मुंसिपल वालों की ना कामयाबी सामने नजर आई । आप खुद ही देख लीजिए किस कदर यह अपने देश को बदनाम करने पर तुले हुए हैं।
Jabalpur Municipal जबलपुर स्थित तुलसी मोहल्ला के अंदर महीनों से नालियों को साफ नहीं किया गया। जिसके कारण नाली का गंदा पानी रोड पर आने लगा । जिससे आने जाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की इन गंदगी से ज्यादातर बच्चों और बूढ़ों पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसका असर साफ साफ नजर आता है। नालियों का गंदा पानी रोड पर आ जाने से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे बीमारियां बढ़ती चली जा रही हैं।
यहां तक की मुंसिपल वाले हफ्तों से झाड़ू भी नहीं लगा रहे। जिसके कारण गंदगी बढ़ती चली जा रही है। लोगों से बात करने पर पता चला कई बार शिकायत करने पर भी उनकी सुनी नहीं गई और साफ सफाई ना होने के कारण बीमारियां बढ़ती चली जा रही है।
साफ सफाई ना होने की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं । जैसे डेंगू, मलेरिया, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां लोगों को हो रही हैं। तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, आम नागरिक या फिर सरकार? लोग अपने घरों के आसपास सफाई तो रख सकते हैं ।
पर नालियों का काम तो नगर निगम का ही है। तो मुंसिपल क्या कर रही है? छोटी मोटी साफ सफाई तो करवा ही सकती है। तो देखने वाली बात है, कि अब सरकार कितनी नाकाम हो सकती है। आखिर एक नाली साफ तो करवा ही सकती हैं। कई बार शिकायत करने पर भी नहीं करवा पाए तो अब क्या करवाएगी।
जनता की माने तो सब का यही कहना है, की नगर निगम मुंसिपल से हम विनती करते हैं, कि बस वह साफ सफाई समय से करवाएं नालियों की साफ सफाई हर रोज वह हफ्ते में करवाएं जिससे आने वाली बीमारी से सभी लोग बचे रहें।
