गढ़ा थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जमकर बदसलूकी

गढ़ा जबलपुर :- अगर साफ सफाई नहीं रखी तो बहुत बड़ा भरना पड़ेगा भुगतान। गढ़ा जबलपुर शहर में बीमारियां इन दिनों काफी बढ़ती चली जा रही है। वहीं प्रशासन साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कर रहा है। तो वहीं कुछ लोग अपने घर की साफ सफाई नहीं कर रहे। संक्रामक बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर भर में कूलरों में लार्वा चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।

गढ़ा क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने जब एक कूलर में भारी तादाद में लार्वा पाया और अधिकारी कार्यवाही करने लगे तभी मकान मालिक के द्वारा नगर निगम की टीम के साथ बदसलूकी कर कार्यवाही रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। नगर निगम की टीम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

संक्रामक बीमारियों के फैलाव को देखते हुए नगर निगम के द्वारा जोन स्तर पर लार्वा जांच का अभियान चलाया जा रहा है। गढ़ा इलाके में मंगलवार की सुबह जब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाही नाका रोड पर एक रहवासी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया, तभी राजेश पटेल नाम के शख्स के घर पर लगे कूलर में भारी तादाद में लार्वा पाया गया।

टीम जब मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने लगी तभी उसके द्वारा टीम के साथ अभद्रता करते हुए कार्यवाही रोकने की कोशिश की। मकान मालिक और उसके साथियों ने किस तरह से नगर निगम की कार्रवाई को रोकने की कोशिश की और अधिकारियों के साथ किस तरह से अभद्रता की इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

नगर निगम की मुख्य स्वच्छता निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पक्ष के खिलाफ न केवल कूलर की सफाई न करने और स्वच्छता की अनदेखी के तहत चालानी कार्रवाई की बल्कि गढ़ा थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी मुकदमा दर्ज कराया।